भोपाल,
बड़ी मूछें रखने के चलते कांस्टेबल हुआ सस्पेंड, बोला ‘मैं राजपूत हूँ, भले ही नौकरी चली जाये लेकिन मूँछे नही,
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सिपाही ने बड़ी मूँछे क्या रखी कि उसे मूँछे रखने के आरोप में ही सस्पेंड कर दिया गया ।कांस्टेबल राकेश राणा की मूँछे बिल्कुल एयरफोर्स के जांबाज़ ग्रुप कैप्टन अभिनन्दन जैसी हैं इसलिए उसके अधिकतर साथी तो उसे अभिनन्दन ही कहकर बुलाते हैं। पर एक पुलिस अधिकारी को उसकी यें रौबदार मूँछे बिल्कुल ही पसन्द नहीं आयी और राकेश राणा को को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारण्टी के ए.आई.जी प्रशान्त शर्मा ने सस्पेंड कर दिया।


