कौशाम्बी,
टैक्सी चालको की दबंगई से रोडवेज चालक परेशान,दबंगो ने बस चालक को बस में चढ़कर पीटा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी रोडवेज बस स्टॉप पर टेम्पो टैक्सी चालको की दबंगई से रोडवेज चालक परेशान है,दबंग टैक्सी चालक बस स्टॉप के गेट के बाहर जबरन अपने डग्गामार वाहन लगा देते है और बस चालको से बहस कर मारपीट करते है।रविवार की दोपहर दबंग टैक्सी चालकों ने रोडवेज बस चालक को चलती बस में चढ़कर पीट दिया,दबंगो द्वारा बस चालक की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।परिवहन विभाग की बस के आगे दबंग टैक्सी चालक दबंगई करते है और पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है,जिससे बस चालको में आक्रोश है।









