कौशाम्बी,
कड़ा कुबरी घाट पर पीपा पुल की चकर्ड प्लेट के ऊपर से पानी बहने से हड़कंप, पीपा पुल पर आवागमन किया गया बंद,
कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के कड़ा कुबरी घाट के पास गंगा नदी को पार करने वाले पीपा के पुल के ऊपर रखी चकर्ड प्लेटों के ऊपर से अचानक पानी बहने की सूचना से हड़कंप मच गया।सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया।प्रशासन ने पीपा पुल की चकर्ड प्लेटो के ऊपर से गंगा नदी का पानी बहने से किसी अनहोनी की आशंका के चलते बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया।








