कौशाम्बी,
विभिन्न मांगों को लेकर दवा प्रतिनिधियों ने की हड़ताल,
यूपी एमएसएचए एवं एफएमआरएआई के तत्वाधान में देश भर में दवा प्रतिनिधि अपनी कुछ मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। तथा जनपद कौशाम्बी यूनियन के दवा प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि दवाओं से सरकार को टैक्स जीएसटी 0% में रखना चाहिए सभी प्राइवेट कर्मचारियों को न्यूनतम 26 हजार प्रति माह वेतन होना चाहिए काम के 18 घंटे निर्धारित होने चाहिए आन लाइन दवाओं के क्रय विक्रय पर रोक होनी चाहिए हर वर्ग के कर्मचारियों को सरकार द्वारा बीमा होना चाहिए देश के जीडीपी से 5% स्वास्थ्य एवं मेडिकल पर होना चाहिए इसी क्रम में कौशांबी के भी दवा प्रतिनिधियों ने हड़ताल कर दुकानें बंद रक्खी हैं इस मौके पर विवेक सिंह मयंक अग्रहरि राहुल गुप्ता संदीप त्रिपाठी ध्यान सिंह यादव प्रशांत कुमार शुक्ला राकेश तिवारी गौरव शुक्ला आनद मिश्रा संदीप त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित थे।








