लखनऊ,
कांग्रेस पार्टी ने 21 जिलों के कार्यवाहक अध्यक्ष की घोषणा की,मिस्बाहुल ऐन बने कौशाम्बी जिलाध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी ने 21 जिलों के कार्यवाहक अध्यक्ष की घोषणा की है।कांग्रेस पार्टी में पार्टी के लिए वर्षो से समर्पित समाजसेवी मिस्बाहुल ऐन को कौशाम्बी का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष घोषित किया है।मिस्बाहुल ऐन का नाम की घोषणा होते ही जिले में पार्टी के कार्यकताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।मिस्बाहुल ऐन कर्मठ और ईमानदार छवि के रूप में जाने जाते है ।मिस्बाहुल ऐन के जिलाध्यक्ष बनने के बाद कौशांबी में कॉग्रेस पार्टी मजबूत होगी।









