कौशाम्बी,
गणतन्त्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाय:ADM,
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने सम्राट उदयन सभागार में गणतन्त्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियां के साथ बैठक की।बैठक मे अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने कहा कि कोविड गाइड लाइन का अनुपालन तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार-संहिता का अनुपालन करते हुए गतवर्ष की भॉति इस वर्ष भी गणतन्त्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाय। उन्होंने कहा कि प्रातः 8ः30 बजे सरकारी भवनों पर झण्डारोहण किया जायेगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रध्वज प्रातः 10 बजे फहराया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निर्पेक्षता और साम्प्रादायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाय तथा विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतन्तत्रा संग्राम का इतिहास बताया जाय और सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जाय, जिससे राष्ट्रीय चेतना विकतिस हो, नाटक, विचार-गोष्ठी तथा निबन्ध-लेखन की प्रतियोगितायें भी सथासम्भव आयोजित करायी जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि कार्यालयां, ग्रामों एवं नगर निकायों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय एवं वृक्षारोपण सहित आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय।