कौशाम्बी
एसबीआई बैंक कैसियर का बैंक में घंटों चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा स्थित स्टेट बैंक का कैसियर बृहस्पतिवार को बिना बताए कहीं चला गया, वापस लौटने पर मैनेजर ने जैसे ही टोका तो कैसियर आग बबूला हो गया, मनबढ़ कैशियर ने मैनेजर को धमकी तक दे डाली। इस दौरान चले हाई वोल्टेज ड्रामा में ग्राहक परेशान होते रहे।








