कौशाम्बी,
डीएम ने विधान परिषद के इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में की बैठक,
डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उ0प्र0 विधान परिषद के इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की।बैठक में डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उ0प्र0 विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु दो चरणों में कार्यक्रम नियत कर दिया गया है। इलाबाहाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन प्रथम चरण में होना है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के निर्वाचन की अधिसूचना 04 फरवरी 2022 निर्धारित है। नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 11 फरवरी 2022, नाम निर्देशनों की जॉच हेतु अंतिम दिनांक 14 फरवरी 2022, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 16 फरवरी 2022 एवं मतदान का दिनांक 03 मार्च 2022 व मतगणना 12 मार्च 2022 को नियत किया गया है।

डीएम सुजीत कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि वोटरों की सूची को पुनः एक बार सत्यापन कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।








