कौशाम्बी,
जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक बार और दिया गया EVM का प्रशिक्षण,
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक बार और जनरल एवं ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे अपने कार्यों को और कुशलता एवं सुगमतापूर्वक सम्पादित कर सकें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि आप लोगो को एक बार पुनः जनरल एवं ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि आप लोग मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी को ई0वी0एम0 के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल समाधान सुगमतापूर्वक कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने कार्यों एवं बूथों की भली-भॉति जानकारी रखें। उन्हांने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।