कौशाम्बी,
अनियंत्रित होकर मछली लदी पिकअप पलटी, मछली की मची लूट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के बरलहा और सैबसा गांव के बीच मछली लदी हुई पिकप गाड़ी पलट गई,गाड़ी पलटते ही खेत मे मछली ही मछली फैल गई,ग्रामीणों में मछली की लूट मच गई। सड़क किनारे मछलियों का ढेर लग गया। मछली गाड़ी के पलटने की सूचना पर आसपास के लोग जुटे और जिसे जितनी मछली हाथ लगी लेकर चलते बने। देखते ही देखते मछली की लूट सी मच गई। कुछ सभ्रांत व्यक्तियों ने पुलिस को फोन कर दिया, मौके पर पहुंची करारी पुलिस ने घायल पीकअप चालक और मछली विक्रेता को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा। ग्रामीणों को कहां मानना था, मछली भरी पिकअप पलटने से ग्रामीणों की चांदी हो गई। कोई कुर्ते में तो कोई गमछे में जिससे जितनी मछली ले जाते बना ले गए।









