कौशाम्बी,
बसपा प्रत्याशी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस से हुई शिकायत,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले की सिराथू विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मुंशब अली को चुनाव प्रचार के दौरान जान से मारने की धमकी मिली है,बसपा प्रत्याशी मुंशब अली को चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात नम्बर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है,सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने मुंशब अली बसपा से प्रत्याशी है।मुंशब अली ने सैनी कोतवाली सहित एसपी को इसकी शिकायत की है।बसपा प्रत्याशी को धमकी के बाद से जिले में सियासत गर्म हो गई है।








