कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी ने सिराथू क्षेत्र में किया जनसंपर्क,ग्रामीणो से मांगा समर्थन,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कौशाम्बी जिले की सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में उनकी पत्नी राजकुमारी देवी अपनी महिला टोली के साथ लगातार जनसंपर्क कर रही है और अपने पति के लिए वोट मांग रही है।इसी क्रम में डिप्टी सीएम की पत्नी ने अपनी महिला टोली के साथ गुरुवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के लोहन्दा, गडरियनकापूरा, उचरावा, मौलवीपुर, लोधन का पुरवा, दादूपुर, खड़क पुर , टांडा , भैरॉवा , कानेमई , नादेमई गांव में जनसंपर्क किया ।









