कौशाम्बी,
प्रशिक्षण के तीसरे दिन 903 मतदान कार्मिकों ने डॉक मत पत्र द्वारा किया मतदान,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे दिन मतदान कार्मिकों ने डॉक मत पत्र से मतदान किया। विधानसभा चायल में 70, विधानसभा मंझनपुर 483 एवं विधानसभा सिराथू में कुल 350 डॉक मतपत्र डाले गये।ं इस प्रकार कुल-903 मतदान कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।








