कौशाम्बी
केशव प्रसाद मौर्य ने दर्जनभर से अधिक जगहों पर की जनसभाएं, जानने वालों से कहा- ‘कस हौ का हाल’,
यूपी विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले से भाजपा प्रत्याशी एवम यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक गांव में नुक्कड़ सभा कर लोगो से समर्थन मांगा,डिप्टी सीएम ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के हब्बू नगर, टेढ़ी मोड़ चौराहा, चक बख्तियार, सौरई बुजुर्ग, कंथुआ, अलीपुर जीता, केन, पहाड़पुर, बड़नपुर घाटमपुर चौराहा, नारा, सेलरहा, गोविन्दपुर और बालकमऊ में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।









