कौशाम्बी,
यूक्रेन में फंसा कौशाम्बी का एक छात्र,वीडियो के माध्यम से भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार
रसिया और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में कौशाम्बी जिले का एक छात्र भी फंसा हुआ है,छात्र ने सोशल मीडिया में वीडियो के माध्यम से भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।सैनी कोतवाली क्षेत्र के चक मानिकपुर सैदपुर राजे गांव के रहने वाले छात्र प्रमोद कुमार ने वीडियो में कहा कि दो दिन से बंकर में लगभग 300 छात्र छुपे हुए हैं,रूस बॉर्डर नजदीक होने के चलते धमाके से सभी लोग दहल रहे है,धीरे-धीरे खाद्य सामग्री भी समाप्त होने लगी है,मिनिया और पोलैंड का बॉर्डर 17 सौ किमी दूर फंसा हुआ है,बॉर्डर पर पहुचने में दो दिन का समय लगेगा,सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को संदेश भेजा है और सरकार से मदद की गुहार लगाई है।









