कौशाम्बी
102 एम्बुलेंस में फिर गूँजी किलकारी,प्रसूता की कराई गई सफल डिलेवरी,
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मदारीपुर की पूजा 09 महीने की गर्भ से थी जिन्हें अचानक प्रसव पीड़ा प्रारम्भ हो गयी,उन्होंने 102 एम्बुलेंस को सूचना दी । मौके पर पहुंची 102एम्बुलेंस के ई एम टी विनोद कुमार और पायलट अतुल कुमार मरीज को लेकर अस्पताल जाने लगे तभी रास्ते मे ही पूजा को प्रसव पीड़ा अचानक बहुत बढ़ गयी और तब ई एम टी ने पायलट जी को गाड़ी किनारे लगाने को कहा और फिर ई एम टी ने आशा की मदद से एम्बुलेंस में ही सफल डिलेवरी कराई। एम्बुलेंस स्टाफ ने जच्चा और बच्चा दोनो को असरावल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहा दोनो की हालत एकदम स्वस्थ बताई गई । मरीज के घर वालों ने एम्बुलेंस स्टाफ का आभार ब्यक्त किया है।








