कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के असवा मोड़ पर तेज रफ्तार नींबू लदी हुई ट्रक और ईट लदी हुई ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।ट्रकों की भिड़ंत में नींबू लदी हुई ट्रक पलट गई।ट्रक पालने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।ग्रामीणो ने ट्रक चालक और क्लीनर को बाहर निकाला।ट्रक चालक और क्लीनर बाल बाल बच गए।वही ईट लदी हुई ट्रक का चालक ट्रक छिड़कर फरार हो गया।