कौशाम्बी,
बारिश के चलते कुआं की आगोश में समा गया पक्का मकान,बाल बाल बचा परिवार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार को दोपहर में पक्का मकान जमींदोज हो गया, मकान गिरने से बाल बाल परिजन बच गए पर परिजनों ने बताया कि हम सब परिवार के साथ घर के बाहर निकल गए मेरा मकान कुएं के बगल में था कुएं की दीवाल फटने लगी तभी परिवार सहित घर के बाहर निकल कर खड़े ही हुए तभी कुएं मुंह में पक्का मकान समा गया।
सरसंवा ब्लाक के चक गुरैनी गांव निवासी हीरालाल मौर्या का पक्का मकान जमींदोज हो गया, हीरालाल मजदूर है, अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण करते है। हीरालाल के घर के बगल में एक पुराना कुआं स्थित है,बारिश के चलते कई दिनों से उसकी नीव बैठ रही थी,उसी डर से वह घर का सामान निकालने के लिए जब गया तो घर की दीवाल फटती देख बाहर आ गया।
तभी अचानक देखते ही देखते पूरा अमाकन ही जमींदोज हो गया, घर के सभी कीमती बर्तन, अनाज, कपड़े, चारपाई, रोजमर्रा की अन्य वस्तुये कुंए के अंदर गिरे मलबे में दब गई है। जिससे अब बच्चो के भरण पोषण के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।पीड़ित परिवार ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए मदद की गुहार लगाई है।