कौशाम्बी
बिजली विभाग की लापरवाही से 8 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने घण्टो सड़क किया जाम,
सैनी थाना अंतर्गत चतुरीपुर गांव मे 8 वर्षीय नंदन अपने दोस्तों के साथ खेत मे मकाई तोड़ने गया था। घर लौटते समय रास्ते मे एक पोल से लटक रही तार मे करंट उतर रहा था। जिसकी चपेट मे आकर मासूम बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। वहीं घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश थे ।उनका कहना है कि कई बार समस्या के बारे में विभागीय लोगों को जानकारी भी दी गई उसके बावजूद जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आज यह घटना घटी है। नाराज़ परिजन सड़क पर शव रख कर चक्काजाम किया। जाम की वजह से राहगीरो को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। चक्काजाम की सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच कर परिजनों को समझाना चाहा, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में भाजपा से सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने मौके पर पहुच कर लोगो को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। जिस पर परिजनों ने जाम समाप्त किया।








