कौशाम्बी
तीन ट्रको में जबरदस्त भिड़ंत,चालक और क्लीनर घायल,
कोखराज थाना क्षेत्र के रोही रेलवे ओवरब्रिज के पास देर रात हाइवे किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार डम्फर की जबरदस्त टक्कर हो गई।डम्फर की टक्कर से एक ट्रक आगे खड़ी हुई दूसरी ट्रक में टकरा गई।तीन ट्रको की टक्कर में डम्फर चालक और क्लीनर घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुची कोखराज थाना क्षेत्र की भरवारी चौकी पुलिस ने घायलों को इल्ज के लिए अस्पताल भिजवाया।