कौशाम्बी,
धान कूटने की मशीन में फंसकर किसान की मौत,परिजनो में कोहराम,
कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के उसरा पर निवासी किसान की धान कूटने वाली मशीन में फंसकर मौत हो गई।मशीन में फंसकर घायल किसान रामा को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन भरवारी रेलवे क्रासिंग के घंटो बंद रहने से जान चली गई।मृतक रामा अत्यंत निर्धन किसान है और उसके चार बेटे और एक बेटी है।किसान की मौत के बाद अब उसके परिवार को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा।किसान की मौत की सूचना पुलिस और लेखपाल को दी गई है।पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है।