कौशाम्बी,
बाइक सवार को डंपर ने रौंदा,बाइक सवार की मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर के पास शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजकर जांच में जुट गयी।प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे सुरजई पोस्ट कुटिलिया निवासी अनुराग कुशवाहा पुत्र राम गोपाल कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के रामसजीवन डिग्री कालेज जा रहा था। तभी पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर के पास शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने अनुराग को रौंद दिया। दुर्घटना में अनुराग की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हालात में मौके पर पहुंच गए।








