कौशाम्बी,
मारूति वैन व कार में भिड़ंत, मारूति वैन सवार दो लोग गम्भीर घायल,घायलो को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
कोखराज थाना क्षेत्र के दरियापुर मझियावां गाँव के पास रविवार की दोपहर एक मारूति वैन व कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसे में मारूति वैन सवार भरवारी व्यापारी प्रदीप केसरवानी व वैभव केसरवानी गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी कार में सवार युवक मौका देख कार छोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा और दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर चौकी भेजकर जांच में जुट गई।