मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन के धक्के से तीन की मौत, विवाह समारोह में शामिल होने महाराष्ट्र से आये थे आठ सदस्य

मीरजापुर

मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन के धक्के से तीन की मौत, विवाह समारोह में शामिल होने महाराष्ट्र से आये थे आठ सदस्य

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आए परिवार की खुशियां रेल पटरी पार करते समय मातम में बदल गई ।  ट्रेन नं0 02584 झारखण्ड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के डाउन ट्रैक पर दो पुरूष व एक महिला की मौत हो गई । जिसमें राजेश गुप्ता पुत्र दुर्गा प्रसाद गुप्ता निवासी पार्डी भवानी नगर फूलपुर चौक नागपुर प्लाट नं0 67 थाना पार्डी जिला नागपुर महाराष्ट्र उम्र करीब 50 वर्ष, बबलू सिंह उर्फ काशी विश्वनाथ सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी कठारी थाना औराई जनपद भदोही उ0प्र0 उम्र करीब 45 वर्ष श्रीमती दुर्गा नरेश गुप्ता पत्नी नरेश गुप्ता निवासिनी ब्लाक नं0 184 दुर्गानगर भण्डारा रोड थाना पार्डी जिला नागपुर महाराष्ट्र उम्र करीब 48 वर्ष शामिल हैं । मृतक बबलू सिंह अपनी स्कार्पियो गाड़ी से नागपुर से आये परिवार को लेने आये थे । मेहमानों को अपने साथ लेने के बाद शार्ट कट रास्ता मातम द्वार बन गया । जिस वक्त लोग पटरी पार कर रहें थे । इसी दौरान झारखण्ड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस मीरजापुर स्टेशन से गुजरी । स्टापेज न होने के कारण वह गति में थी । इसी दौरान हादसा हो गया । जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह स्टेशन मास्टर से मेमो मिलने के बाद मौके पर पहुंचे । उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव मय फोर्स एवं आरपीएफ की मौजूदगी मे शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की गई । मृतक उगापुर भदोही निवासी राधेश्याम गुप्ता (हलवाई) पुत्र स्व0 किशमिश हलवाई की लड़की की शादी मे शामिल होने के लिए आये थे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor