कौशाम्बी,
बालू लदे डम्फर ने कार में मारी टक्कर,फिल्मी सटाइल में कार डिवाइडर से टकराई,
कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा टावर के सामने बालू लदे डम्फर ने कार मे जोरदार टक्कर मार दी,डम्फर की टक्कर से कार फिल्मी स्टाइल में घूमकर डिवाइडर से टकरा गई,डिवाइडर में लगे सूचक बोर्ड से कार टकरा गई,हादसे में कार सवार बाल बाल बच गए।सूचना पर पहुची पुलिस ने कार को किनारे लगवाकर रास्ता साफ कराया।