कौशाम्बी,
खराब रास्ते मे गुजर रही स्कूल बस पलटने से बची,बाल बाल बचे स्कूली बच्चे,
कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी गाँव के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से बच गई। यह दुर्घटना सड़क पर फिसलन होने के चलते हुई। हालाँकि इस दुर्घटना में कोई घायल या चोटिल नही हुआ । सूचना पर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से स्कूली बस को गड्ढे से निकलवाया।स्कूल के बच्चों को सकुशल बस से बाहर बिकालकर बस से भेजा गया।








