कपड़ो के शोरूम में लगी आग,आग से लाखों का सामान हुआ खाक

प्रयागराज,

कपड़ो के शोरूम में लगी आग,आग से लाखों का सामान हुआ खाक,

प्रयागराज के सुलेम सराय स्थित प्रदीप ट्रेडर्स के बेसमेंट में रविवार की देर शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई तो चार मंजिला भवन की छत पर दुकानदार का परिवार पहुंच गया। थोड़ी ही देर में पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। फिर रेस्क्यू करके पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। दो घंटे बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो जेसीबी लगाकर पहले दीवार तोड़ी गई, फिर तीन घंटे में आग बुझाई गई। आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां लगाई गई थी। मगर तब तक सारा सामान जल चुका था। अग्निकांड से बाजार में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
सु्लेम सराय में प्रदीप केसरवानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। जीटी रोड पर ही उनका चार मंजिला कांप्लेक्स है। भवन के बेसमेंट में रुई, फोम के गद्दे, पर्दा, कवर रखे हुए थे। पहली और दूसरी मंजिल पर कपड़े व साड़ी की दुकान है। जबकि तीसरे व चौथे मंजिल पर उनका परिवार रहता है। बताया जाता है कि शाम को अचानक बेसमेंट से धुआं निकलने लगा। यह देख कर्मचारी वहां पहुंचे तो धुएं में फंस गए। थोड़ी ही देर में आग बढ़ी तो वह बुझाने की बजाय बाहर निकल गए। जीटी रोड पर भीड़ जमा हो गई और लोग मदद करने लगे। लेकिन तब तक आग पूरे बेसमेंट को अपनी चपेट में ले लिया। खबर पाकर धूमनगंज पुलिस और सीएफओ आरके पांडेय पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिर ऊपर फंसे परिवार को नीचे उतारा और इसके बाद आग बुझाने में जुट गए। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।कांप्लेक्स के चौथे तल पर प्रदीप केसरवानी के परिवार के हिमांशु, ईशू, शिम्पी, नैनसी, आयुषी, तीन साल की दृष्टि और सात माह का वेद केसरवानी फंस गए। आग, धुंआ और बाहर शोर मचाती भीड़ देख सभी घबराने लगे। तभी अग्निशमनकर्मियों ने बगल वाले मकान में सीढ़ी लगाई और फिर सभी को सकुशल नीचे उतारकर सुरक्षित बचा लिया। इस पर सभी ने राहत की सांस ली। अग्निशमनकर्मियों ने बताया कि बेसमेंट में जाने के लिए सिर्फ एक सीढ़ी थी, जिससे आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। मगर धुआं इतना ज्यादा था कि दूसरे छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसी दशा में जेसीबी लगवाकर बेसमेंट की एक दीवार तोड़ी गई, जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor