कौशाम्बी,
दो दिनों से लापता अधेड़ का शव तालाब में मिला, परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के सैदलीपुर गांव में दो दिनों से लापता अधेड़ का शव गांव के पास के ही तालाब में उतराता मिलने से हड़कम्प मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजकर जांच में जुट गई।कोखराज थाना क्षेत्र के सैदलीपुर गाँव निवासी कन्हई लाल पुत्र रामदास ने कोखराज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता रामदास (48) पुत्र बांके लाल प्रजापति बीते दो दिनों ले घर से लापता थे। रविवार की दोपहर उनका शव गाँव के पास के ही तालाब में उतराता मिला।लोगों की सूचना पर हम लोग पहुंचे तो शव की शिनाख्त की।वहीं घटना की सूचना पर कोखराज पुलिस पहुंची और शव को तालाब से निकल वाकर शव को पीए के लिए भेज दिया।मृतक के पुत्र कन्हई लाल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसका पिता शराब का लती था। शराब के नशे में उसकी तालाब में गिरने से तो मौत हो गई है।