कौशाम्बी,
कोहरे के चलते सिराथू ओवरब्रिज पर आपस मे भिड़ी ट्रक,चालक,क्लीनर घायल,
सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रेलवे ओवर ब्रिज पर दो ट्रकों में कोहरे के चलते भिड़ंत हो गई।हादसे में दोनी ट्रक के चालक घायल हो गए, हादसे के बाद मौके पर पहुचे लोगों ने घायलो को नजदीक स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लोगो की सूचना पर पहुची सैनी कोतवाली एवं सिराथू चौकी पुलिस ने ट्रकों को पुल से हटवाकर रास्ता साफ करवाया।।