कौशाम्बी,
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित कार पलटी, बाल-बाल बचे कार सवार,
कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित कार पलटी दुर्घटना में कार सवार चार लोग बाल-बाल बच गये।
ANCHOR…यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित कार पलट गई, दुर्घटना में कार सवार चार लोग बाल-बाल बच गये।मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गाँव निवासी विभव सिंह अपने चार साथियों के साथ बुधवार की रात भरवारी एक निमंत्रण में शामिल होने आये थे। देर रात घर वापस जाते समय बिसारा गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलट गयी। इस दुर्घटना में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये। दुर्घटना की सूचना पर कार सवार लोगों के परिजन भी बदहवाश होकर घटना स्थल पर पहुंचे ।








