कौशाम्बी,
ससुराल होली खेलने जा रहे बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत,एक अन्य गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी निवासी चाट व्यवसाई हीरा लाल अपने मित्र राजन कुशवाहा के साथ अपनी ससुराल सोरांव होली खेलने जा रहे थे,तभी प्रयागराज जनपद के नवाबगंज के पास उनकी बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गई।हादसे में हीरा लाल और राजन गंभीर घायल हो गए,जिन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हीरा लाल की मौत हो गई जबकि राजन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।मृतक हीरा लाल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जबकि राजन का अभी भी इलाज चल रहा है।








