कौशाम्बी,
कार और बाइक में भिड़ंत,कार बुरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त,बाइक सवार युवक घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के खलीलाबाद भरवारी में एक कार और बाइक में भिड़ंत हो गई,दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वही बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए मूरतगंज PHC भेजा गया है।हादसे के बाद भारी भीड़ जमा हो गई,लोगो मे दबे जबान में चर्चा है कि बाइक सवार युवक नशे में था,जिसके चलते दुर्घटना हो गई।वही सूचना पर पहुची भरवारी चौकी पुलिस जांच में जुट गई है।









