कौशाम्बी,
आग लगने से चार घरों की गृहस्थी हुई जलकर हुई खाक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सुजातपुर बम्हरौली गांव में बीती रात चार घरों में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते घरों में रखी हुई गृहस्थी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई,ग्रामीणों ने आग बुझाने के बहुत प्रयास किये लेकिन तब तक बहुत अधिक नुकसान हो गया,सिराथू तहसील क्षेत्र के शुजातपुर बम्हरौली बीती रात को सुनीता देवी, मोतीलाल, जितेंद्र कुमार व रामधनी के घरो में अचानक आग लग गई, जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग आग बुझाने के लिए पहुचे,ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया।