कौशाम्बी,
बेटी के ससुराल विदा होते ही करंट की चपेट में आने से पिता की मौत,परिवार में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी वाले घर में बेटी की विदाई होने के बाद पिता की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।घटना चरवा कोतवाली के सिकंदरपुर आइमा की है जहां मैनी प्रसाद (52) खेती खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे। गुड़िया और कंधई उसके दो बच्चे है। रविवार को बेटी गुड़िया को बारात आई थी। सोमवार को बेटी की विदाई थी। घर के सभी काम निबटने के बाद देर शाम को वह घर के बाहर लगे हैंडपंप पर नहा रहे तभी वह घर के बाहर लगी हुई तार पर गीले कपड़े सूखने के लिए गये तो वह करंट की चपेट में आकर अचेत हो गये, घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते कि मैनी की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची चरवा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।








