कौशाम्बी,
खतना के सेहरा का फूल दफनाने गई महिला और बच्चे की तालाब में डूबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी में सोमवार की दोपहर तालाब में खतना का फूल दफनाने के दौरान तालाब में डूबने से एक महिला व बच्चे की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पीएम के लिए भेजा। वहीं महिला व बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार के रहने वाले शानू के बेटे अशद का खतना बीते एक महीने पहले हुआ था। उसी के सेहरे( फूल) को दफनाने परिवार के अन्य लोगों सहित मोहल्ले के भी लोग घर के पास ही तलाब में गये थे। जहां फूल दफनाने के दौरान पैर फिसलने से शाहबाज(13) वर्ष और पड़ोस की महिला शाहीन(50) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँचे भरवारी चौकी प्रभारी अभिलाष तिवारी ने शव को तालाब से निकलवाकर शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं घटना की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर जांच पड़ताल को पहुंची।









