कौशाम्बी,
मैहर दर्शन को जा रही श्रद्धालुओ से भरी पिकअप गाड़ी पुलिया से टकराकर पलटी, दर्जन भर श्रद्धालु घायल,
यूपी के कौशांबी में चालक की लापरवाही से पिकअप अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में लगभग दर्जनभर श्रद्धालु घायल हो गए। चीख-पुकार सुनना स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। दर्दनाक हादसे की खबर इलाकई पुलिस को हुई तो घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को निजी वाहन से ही जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। कौशांबी थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव के गंगादीन (30), रागिनी (05), निर्मला (47), ननकी (45), राजाराम (34), वंदना (18), रोशनी (16), आंगन (25), सुमन (20) चालक सहित 20 लोग पिकअप रिजर्व कर मध्य प्रदेश के मैहर स्थित शारदा माई का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के सरपतही गांव के समीप चालक ने अपने जेब से मोबाइल निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक उसकी पिकअप अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा कर खाई में पलट गई। जिसकी वजह से हादसा हो गया था। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें लगभग 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।