कौशाम्बी,
ट्रेन के आगे कूद कर अधेड़ ने किया आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पूरब गांव के एक अधेड़ ने गरीबी और पारिवारिक कलह से आजिज आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, घटना बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे की है मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, अधेड़ की मौत की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी और परिवार के लोग भी पहुंच गए।घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पूरब गांव की है जहा के निवासी चन्दर राजपूत उम्र 55 वर्ष लगभग का अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था, मंगलवार की रात्रि भी दोनों के बीच जबरदस्त विवाद हुआ था, बुधवार सुबह उठते ही फिर पत्नी से चन्दर का विवाद होने लगा, बार-बार पत्नी की प्रताड़ना से चन्दर ऊब गया और उसने आत्महत्या की ठान ली ,पारिवारिक कलह से ऊबकर चन्दर सुबह 7:00 बजे घर से निकला और सीधा कशिया के आगे हाबड़ा दिल्ली रेल लाइन पर पहुंचा तेज गति से आती ट्रेन को देखकर अधेड़ ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे चन्दर के चिथड़े उड़ गए। अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।








