कौशाम्बी,
घर के बाहर सो रहे युवक पर अनियंत्रित ट्रक पलटा,दबकर युवक की हुई मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम थाना इलाके के रुकुनपुर गांव में देर रात अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गई,वही पर घर के बाहर सो रहे युवक की ट्रक में दबकर मौके पर मौत हो गई।अपने घर के बाहर सो रहे भूरेलाल को उठने तक की मोहलत नहीं मिली।वही तेज आवाज के साथ पलटी ट्रक में युवक के दबने से कोहराम मच गया।लोगो ने कड़ी मशक्कत की लेकिन रात में कोई मदद नहीं हो सकी और भूरे लाल की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








