पेट्रोलियम लेकर जा रही मालगाड़ी के वैगन में आग लगने से हड़कंप, तीन दर्जन ट्रेनें रोकी गई,दो घंटे रूट रहा बाधित

प्रयागराज,

पेट्रोलियम लेकर जा रही मालगाड़ी के वैगन में आग लगने से हड़कंप, तीन दर्जन ट्रेनें रोकी गई,दो घंटे रूट रहा बाधित,

यूपी के प्रयागराज जनपद के मांडा रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोलियम लेकर जा रही मालगाड़ी के वैगन में आग लगने से हड़कंप मच गया, आग लगने की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने तीन को रोक लिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई,इस दौरान अप और डाउन की लगभग तीन दर्जन ट्रेनें अन्य स्टेशनों पर रोक दी गई,इस दौरान लगभग दो घंटे रेलवे रूट बाधित रहा।बरौनी से पेट्रोलियम पदार्थ की लोडिंग कर आइसीबी भुल (हरियाणा) जा रही मालगाड़ी के वैगन में गुरुवार की शाम को मांडा स्टेशन के पास अचानक आग लग गई,आग की लपटे दूर से ही दखाई पद रही थी,वाकी टाकी पर दूसरे ट्रेन के गार्ड ने आग की सूचना प्रसारित की,मालगाड़ी के सेकेंड वैगन में आग की लपटें उठती देखकर स्टेशन मास्टर ने तत्काल ट्रेन रुकवाई और कंट्रोल रूम को सूचना दी,कंट्रोल रूम से आपात सूचना जारी हुई तो जगह जगह 13 यात्री ट्रेनों समेत 33 ट्रेनें अन्य स्टेशनों पर रोक दी गई, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।आग की सूचना पर इंडियन आयल कार्पोरेशन की टीम भी मौके पर जांच करने पहुंच गई,वैगन में आग लगने के कारण स्पष्ट नही सका है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor