बोलेरो और कार में हुई भिडंत,कार सवार गंभीर घायल,प्रयागराज रेफर

कौशाम्बी,

बोलेरो और कार में हुई भिडंत,कार सवार गंभीर घायल,प्रयागराज रेफर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के निबिया गांव में पेट्रोल पंप का संचालन करने वाले की कार में बोलेरो सवार ने जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे पंप संचालक को गंभीर चोटें आई हैं ,घायल अवस्था में पश्चिम शरीरा पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें इलाहाबाद रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पंप संचालक फतेहपुर जनपद के लोहार पुर के निवासी बताए जाते हैं मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए ।

फतेहपुर जनपद के लोहार पुर गांव निवासी विकास मिश्रा का पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के निबिया गांव में पेट्रोल पंप है, वह अपने घर से प्रतिदिन पंप की देखरेख के लिए आते हैं ।शुक्रवार को कार में सवार होकर पंप से वापस विकास मिश्रा अपने गांव लोहार पुर जा रहे थे, जैसे ही वह पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार के पास पहुंचे सामने से आ रहे बोलेरो ने कार में टक्कर मार दी ।हादसे में विकास मिश्रा को गंभीर चोटें आई हैं ।जनपद न्यायालय में एक आरोपी को हाजिर कराने के बाद पश्चिम सरीरा थानेदार वापस थाना लौट रहे थे ,हादसे को देखकर वह घटनास्थल पर रुक गए और घायल विकास मिश्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें इलाहाबाद रेफर कर दिया है। पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor