ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से शादी वाले घर मे लगी आग,आग से दहेज का सारा सामान जलकर हुआ राख

कौशाम्बी,

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से शादी वाले घर मे लगी आग,आग से दहेज का सारा सामान जलकर हुआ राख,

यूपी के कौशाम्बी जिले कोखराज थाना क्षेत्र के देवभिटा गांव में शनिवार को ट्रांसफार्मर की चिंगारी से बगल में बने घर मे आग लगने से घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । घंटो मशक्कत के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ।देवभिटा का विजय लाल यादव खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । सात जून को उसकी बेटी की शादी होनी थी उसी को लेकर घर मे तैयारियां चल रही थी शादी में देने के लिए सारा सामान भी घर आ गया था । शनिवार की दोपहर जब घर के सदस्य इन्ही तैयारियों में मशगूल थे उसी समय घर बाहर लगें बिजली के खम्भे से बंधे ट्रांसफार्मर में आग लग गई उससे निकली चिंगारी ने विजय यादव के मकान को अपनी आगोश में ले लिया जब तक कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों से पूरा घर घिर गया । जब तक ग्रामीण व घर वाले आग पर काबू पाते शादी के लिए घर रखा टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, कपड़े, किराना का सारा सामान, सायकिल व घर की एक मोटरसाइकिल तथा 50 हज़ार रुपये नगदी जलकर राख हो गई। घर के बाहर बंधी एक भैंस भी जलकर मर गई । आग ने पड़ोसी दिलीप मिश्रा के भी दो कमरों को जलाकर राख दिया जिससे उनका लाखो का नुकसान हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor