कौशाम्बी,
झमाझम बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने भैंस की मौत,बाल बाल बचे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार को लंबे समय के बाद क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई तो किसानों ने राहत की सांस ली। भीषण गर्मी के चलते लोग काफी दिनों से परेशान थे। झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।वही सिराथू तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई जबकि वहा मौजूद लोग बाल बाल बच गए। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर बम्हरौली की है जहा उमा देवी पत्नी स्व सचिन कुमार की भैंस नीम के पेड़ के नीचे बंधी थी तभी एकाएक बारिश होने के साथ-साथ आकाशी बिजली गिरी,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दुधारू भैंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोग बाल बाल बच गए।