कौशाम्बी,
ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बायपास के पास शनिवार की दोपहर एक ट्रक ने एक बाइक में बैठे तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक की दर्दनाक मौके पर ही मौत जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये है। मृत युवक का नाम शुभम कुमार (22) पुत्र अशोक उर्फ मुन्ना यादव है। जबकि राहुल पटेल और ज्ञान सिंह पुत्र छोटेलाल यादव प्रतापगढ़ से तीनों बाइक सवार ग्रामसभा बेती कुंडा प्रतापगढ़ थाना हाथगवां के रहने वाले है। बाइक सवार तीनों युवक ओसा मंझनपुर की ओर जा रहे थे तभी अचानक सामने से आ रही ट्रक की टक्कर से एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा और मृतक के शव की लिखा पढ़ी करके पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया है l वहीं घटना की सूचना पर मृतक व घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।