कौशाम्बी में भीषण ट्रेन हादसा बचा,पलटने से बची ब्रहम्पुत्र मेल,ट्रेन रुकते ही उतरकर भागने लगे यात्री

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में भीषण ट्रेन हादसा बचा,पलटने से बची ब्रहम्पुत्र मेल,ट्रेन रुकते ही उतरकर भागने लगे यात्री,

यूपी के कौशाम्बी में बीती रात एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बच गया,गनीमत रही की तीन अचानक से तेज आवाज के साथ रुक गई,ट्रेन हादसे की खबर पर लोगो और रेल अधिकारियों की भीड़ लग गई,लगभग चार से पांच घंटा बाद तीन को दोबारा रवाना किया गया।घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास रोही रेलवे ओवरब्रिज के पास कामाख्या दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल से एक सांड तीन के इंजन से टकरा गया,ट्रेन से टक्कर के बाद तीन के इंजन में हाई वोल्टेज करंट की तार फैंस गई ,तार फंसने के बाद भी ट्रेन चलती रही और अचानक से तेज आवाज के साथ तीन रुक गई।ट्रेन के हादसे की सूचना पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया,सूचना पर भरवारी चौकी पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंची।वही ट्रेन रुकने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
कामाख्या से दिल्ली जा रही 15658 ( ब्रहम्पुत्र मेल) के इंजन मनोहरगंज और भरवारी के रोही के बीच में लगभग 8:50 की रात को साड़ टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रेन का इंजन हिल गया। और इंजन उछलकर ऊपर मेन सप्लाई बिजली के वायर में फंस गया। जिसके चलते मेन हाई टेंशन बिजली की पूरी तार ट्रेन के इंजन में फंस गयी। यह नजारा देखकर ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में ट्रेन के ड्राइवर ने भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर ट्रेन रोक दी। ट्रेन रूकते ही यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे। सूचना पर रेलवे की आरपीएफ पुलिस व स्टेशन से मेन टेनेस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। फिलहाल ट्रेन चालक अनुग्रह नारायण का कहना है कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है। लगभग 4 से 5 घंटे इंजन को हटाने में लगेगा। प्रयागराज से दूसरा इंजन मंगवाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor