कौशाम्बी,
बिजली विभाग की लापरवाही से खेतो में लटकी हाइटेंशन तार,युवक की करंट की चपेट में आने से मौत,
यूपी के कौशाम्बी में बिजली विभाग की लापरवाहिंक चलते एकनयुवक की मौत हो गई,युवक खेतो की तरफ गया हुआ था,तभी खेतो की तरफ लटके हाइटेंशन तार के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव की है जहा कामता प्रसाद उम्र तकरीबन 29 वर्ष बीते शाम शौच के लिए गया हुआ था,वही खेतो के पास बिजली सप्लाई की हाई टेंशन तार टूटकर गिरी थी, जिसकी चपेट में आने से कामता की दर्दनाक मौत हो गई।युवक की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।वही बिजली विभाग की लापरवाही पर लोगो में आक्रोश व्याप्त है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।








