ट्रेन के इंजन में फंसकर कई किलोमीटर तक घसिटता रहा युवक का शव,ग्रामीणों की सूचना पर ट्रेन चालक ने रोकी ट्रेन

कौशाम्बी,

ट्रेन के इंजन में फंसकर कई किलोमीटर तक घसिटता रहा युवक का शव,ग्रामीणों की सूचना पर ट्रेन चालक ने रोकी ट्रेन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर  मालगाड़ी के इंजन में फस कर कई किलोमीटर तक एक युवक का शव घसीटता रहा,ग्रामीणों की सूचना पर ट्रेन के चालक ने ट्रेन रोका और विभाग और पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। घटना सैनी थाना क्षेत्र की है जहा सिराथू के कांशीराम कालोनी के पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने एक युवक का शव ट्रेन के इंजन में फंसा हुआ देखा तो ट्रेन के चालक को इशारे से जानकारी दी, जिसके बाद चालक ने ट्रेन रोक दी, जानकारी के बाद पहुंची सैनी पुलिस ने शव को बाहर निकाला। इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटा रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही और शव बाहर निकालने के बाद रवाना हुई। सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई के नजदीक कानपुर की ओर से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी में रविवार की दोपहर एक युवक फंस गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दौरान युवक कई किलोमीटर तक ट्रेन में फंसकर घसिटता रहा और सिराथू के कांशीराम कालोनी तक पहुच गया, खेतो में काम कर रहे लोगो ने ट्रेन में फंसे युवक को देखा तो मामले की जानकारी चालक को दी, जिसके बाद ट्रेन रुकी, इस दौरान युवक की मौत हो चुकी थी ।घटना की सूचना पर पहुचे सैनी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर ट्रेन के इंजन में फंसे युवक को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की शिनाख्त सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई का मजरा मुराईन का पूरा निवासी अजीत कुमार लोधी पुत्र केशनलाल 18 वर्ष के रूप में हुई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor