कौशाम्बी,
स्कूली वैन और बाईक सवारों में भिडंत,बाइक सवार दो लोग घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टेगाई चौराहे के समीप बाइक सवार युवक स्कूली वैन से टकरा गये। हालांकि दोनों वाहनों की रफ्तार धीमी थी। जिसके चलते हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि कोखराज थाने के शिवपुर अहिरारा का लवकुश सुबह बाइक से मंझनपुर जा रहा था। टेगाई चौराहे के बीच सामने से आ रही स्कूली वैन से टकरा गया। हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा उनका इलाज किया गया।