कौशाम्बी,
रोडवेज बस व कंटेनर ट्रक में आमने सामने से भिड़ंत,ट्रक चालक और बस का परिचालक घायल,यात्री बाल बाल बचे
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा रोडवेज बस और कंटेनर ट्रक में आमने सामने भिडंत हो गई,हादसे में ट्रक चालक और रोडवेज बस के परिचालक घायल हो गए जबकि बस के यात्री बाल बाल बच गए,सूचना पर पहुंचीं पुलिस घायलों को अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पास नेशनल हाइवे की है जहा कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से आमने सामने भिडंत हो गई।हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोट आई है जबकि रोडवेज बस के परिचालक को मामूली चोट आई है।सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और हाइवे से जाम हटाने में जुट गई है।









