कौशाम्बी,
भंडारे में सहयोग करने गए नवयुवक की हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी चौकी के बैरिहा निवासी तारा सिंह पटेल (18),पुत्र भैरव प्रसाद आज सुबह अपने साथियों के साथ मुरादपुर काली मंदिर के पास बोल बम भंडारे में सहयोग करने मुरादपुर गया था ,तभी अचानक 11000 बिजली के खम्बे के पास रखी सीढ़ी को छुआ वैसे ही करंट की चपेट में आ गया 11000 हजार बिजली की चपेट में आने की वजह से उसकी मौत हो गई।
भैरव प्रसाद पटेल और उनकी पत्नी केतकी देवी दोनो ही गुगे है उनके तीन लड़के है, आकाश और सूरज हीं मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाते है,तारा सिंह अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था, हादसे से परिजनों और गांव में कोहराम मच गया हैl सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।