कौशाम्बी,
बारिश से जर्जर हुआ घर छज्जा गिरा,दबकर महिला की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बारिश के चलते जर्जर हो चुका पुराने घर का छज्जा देर रात अचानक भरभरा कर गिर गया,बाथरूम के लिए छज्जे पर गई महिला की गिरकर मलबे में दबकर मौत हो गई,महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
घटना नगर पंचायत पश्चिम सरीरा की है जहा बीती रात लगभग 2:00 बजे चमन सिंह के स्कूल के सामने रहने वाली गरीब महिला राबिया बेगम पत्नी मुस्तकीम उम्र 45 वर्ष अपने घर की पहली मंजिल पर बने छज्जे पर बाथरूम गई थी,तभी दूसरी मंजिल पर बना जर्जर छज्जा इनके ऊपर गिर गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, महिला अत्यंत गरीब है और उसका पति मानसिक बीमार रहता है, महिला सिलाई कढ़ाई करके अपने बच्चों का पेट पालती थी, महिला की मौत से बच्चों को संकट ने चारों तरफ से घेर लिया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।









